अगर आप निवेश के लिए किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें किसी तरह का जोखिम भी न हो और मुनाफा भी बेहतर हो, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) बेहतर विकल्प हो सकती है. इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना और न्यूनतम 500 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.
2000 रुपए के निवेश पर मुनाफा
PPF Calculator के हिसाब से देखें तो अगर आप पीपीएफ में 2000 रुपए महीने के हिसाब से इन्वेस्ट करती हैं, तो सालभर में आपके 24,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इस तरह से 15 सालों में आप कुल 3,60,000 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से 2,90,913 रुपए मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी के समय कुल 6,50,913 रुपए मिलेंगे.
3000 रुपए के निवेश पर
अगर आप पीपीएफ में 3000 रुपए मासिक रूप से जमा करते हैं तो सालभर में कुल 36000 रुपए का निवेश करेंगे. 15 साल में 5,40,000 रुपए जमा होंगे और 4,36,370 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 15 साल बाद जब आपकी स्कीम मैच्योर हो जाएगी, तब आपको 9,76,370 रुपए मिलेंगे.
4000 रुपए के निवेश पर
वहीं अगर आप हर महीने 4000 रुपए पीपीएफ में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपका सालाना इन्वेस्टमें 48,000 रुपए का होगा. इस तरह 15 सालों में आप कुल 7,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज को कैलकुलेट करें तो 5,81,827 रुपए आपको किए गए निवेश पर ब्याज के तौर पर मिलेंगे. वहीं मैच्योरिटी अमाउंट कुल 13,01,827 रुपए मिलेगा.
5000 रुपए के निवेश पर
अगर आप पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं, तो सालभर में कुल 60,000 रुपए जमा होंगे और 15 सालों में आपका 9 लाख का निवेश इस स्कीम में हो जाएगा. इस पर ब्याज की बात करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 7,27,284 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 16,27,284 रुपए इस स्कीम के जरिए मिलेंगे.