शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच अगर आपको नहीं फसना है और सबसे सुरक्षित तरीके से पैसों को बैंक में रखते हुए उस पर ग्रोथ हासिल करना है तो इसके लिए आप अब केवल प्राइवेट बैंक ही नहीं बल्कि 8% के ब्याज दर के साथ सरकारी बैंक को भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.
IND SUPER 400 DAYS FIXED DEPOSIT:
IND SUPER 400 DAYS इंडियन बैंक की विशेष बचत योजना है. 6 मार्च 2023 को लांच हुई इस योजना में निवेशक को अपने जमा पर ऊंचे ब्याज दरों का लाभ उठा सकता है. इस योजना के अंतर्गत निवेश करने की न्यूनतम राशि 10,000 एवं उच्चतम राशि 2 करोड़ रुपए है. इस योजना का लाभ निवेशक FD/MMD दोनों रूप में ले सकता है, जिसमे निवेशक के पास अपनी जमा पर हर महीने या एक मुश्त रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
कौन ले सकते हैं इस योजना का लाभ:
अगर आप इंडियन बैंक के खाता धारक हैं तो ऐसा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जहां पर आपको इंडियन बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर साधारण पब्लिक को 7.25% तक का ब्याज मिलता है वहीं सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 7.75% का ब्याज मिलता है वहीं जहां तक बात करें सुपर सीनियर सिटीजन की तो इस फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्हें 8% का ब्याज मिलता है.
Rate of Interest (% p.a) w.e.f. 20.04.2023 | ||
Public | 7.25 % | |
Senior Citizen | 7.75 % | |
Super Senior Citizen | 8.00 % |