भारत की टेलीफोन संचालक कंपनियां रिलायंस जिओ, भारतीय एयरटेल, vodafone-idea, जैसी कंपनियों ने अपना ARPU जिसे एवरेज रिवेन्यू पर यूजर कहते हैं, को बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। आपको ज्ञात होगा कि आपकी वॉइस कॉल पैक एक्सपायरी होने के बाद कुछ दिनों तक INCOMING CALL की सुविधा मौजूद रहती है, किंतु मोबाइल कंपनियां इस सुविधा को बंद करने का निर्णय लेने जा रही है। वही इस पैक के खत्म होने के बाद डाटा पैक को भी अधिकतम 3 बार ही रिचार्ज कर सकेंगे।
जनरल इलेक्शन 2024 के बाद बढ़ सकते हैं टैरिफ:
I I F L ब्रोकरेज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बताया है, की कंपनियों को अपना ARPU बढ़ाने के लिए अपने टैरिफ में जनरल इलेक्शन के बाद बढ़ोतरी कर सकती हैं। वही पैक के खत्म होने के बाद इनकमिंग कॉल की सुविधा को बंद करने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया जाएगा। जिससे कि यूजर्स अपने प्लान को समय पर रिचार्ज करें।
सबसे सस्ता प्लान है भारत में:
2016 में मुकेश अंबानी ने जिओ की शुरुआत कर 4जी सेवाओं में एक प्रकार की प्रतिस्पर्धा ला दी। जिसके कारण बाकी कंपनियों को भी अपनी दरों में कमी लानी पड़ी थी।एक अध्ययन के अनुसार भारत में मोबाइल डेटा की कीमत दुनिया भर में सबसे सस्ती है। आज जहां भारत में 1GB डाटा को यूज करने का खर्च लगभग रूपए10 है, वही अमेरिका में इसकी कीमत लगभग रूपए 542 है जबकि सबसे महंगी मोबाइल डाटा सेवा जिंबाब्वे देश में है जहां 1GB डाटा की कीमत लगभग रूपए 6200 है।